ताजा हलचल

महाराष्ट्र राजनीति संकट: संजय राउत के घर के बाहर लगे पोस्टर, ‘तेरा घमंड तो चार दिन का है पगले…’

फोटो साभार ANI

एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनितिक उथल पुथल शुरू हो गई है. महाविकास अघाड़ी की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बगावत का झंडा बुलंद किया हुआ है. शिंदे पार्टी के 40 विधायकों के साथ गुवाहाटी में एक होटल में डेरा डाले हुए है.

इन सब के बीच शिवसेना नेता संजय राउत के घर के बाहर लगे पोस्टर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.

ये पोस्टर शिवसेना की नगरसेवक दीपमाला बढे की तरफ से लगवाया गया है, जिसमें लिखा है, ‘तेरा घमंड तो चार दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है. जय महाराष्ट्र.’

बता दें कि संजय राउत को अपने बड़बोलेपन वाले स्वभाव के लिए भी जाना जाता है. वो तुनकमिजाज रहे हैं. ऐसे में अब जब एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना दो टुकड़े होने को है, तो संजय राउत समेत उन तमाम नेताओं को चेतावनी मिलने लगी है, जो अपनी तुनकमिजाजी की वजह से लोगों को नाराज करते रहे हैं.

ये पोस्टर आज रात में ही शिवसेना नगर सेवक की तरफ से संजय राउत के घर के बाहर लगवाया गया है. अब ये पोस्टर राजनीतिक गलियारों में संजय राउत की चुटकियां लेने वाला विषय बन गया है.

Exit mobile version