ताजा हलचल

पिछले 10 दिनों में नौवी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई, जानें आज का भाव

सांकेतिक फोटो
Advertisement

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को भी वृद्धि हुई. पिछले 10 दिनों में नौवी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई है. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं जबकि मुंबई में दोनों ईंधनों की कीमत में 84 पैसे की वृद्धि हुई है.

राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर बढ़कर 101.81 रुपए एवं डीजल की कीमत 93.07 रुपए हो गई है. मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपए एवं डीजल 100.94 रुपए हो गई है.

चेन्नई में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में 76 पैसे की वृद्धि हुई है. यहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर बढ़कर 107 रुपए 45 पैसे और डीजल की कीमत 97.52 रुपए हो गई है.

वहीं कोलकाता की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 83 पैसे एवं डीजल की कीमत में 80 पैसे का इजाफा हुआ है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर बढ़कर 11.35 रुपए एवं डीजल की कीमत 96.22 रुपए हो गई है.

बुधवार को भी ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ था. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे का इजाफा हुआ. पेट्रोल में अब तक 5.60 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. अगर मुंबई की बात करें तो यहां डीजल की कीमत भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार है.

22 मार्च को 80 पैसे, 23 मार्च को 80 पैसे, 25 मार्च को 80 पैसे,26 मार्च को 80 पैसे, 27 मार्च को 50 पैसे ,28 मार्च को 30 पैसे 29 मार्च को 80 पैसे, 30 मार्च को 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार आम लोगों की जेब पर डाका डाल रही है.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस गुरुवार को देश भर में प्रदर्शन करने जा रही है.

पहले चार मौकों पर कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई . एक दिन की सबसे तेज वृद्धि दैनिक मूल्य संशोधन जून 2017 में हुआ था. कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल में 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम है इसकी जानकारी आप एक SMS के जरिए भी पा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिलेगा.






Exit mobile version