सिद्धारमैया सीएम तो डिप्टी बनेंगे डीके, खड़गे के बेटे समेत और कितने मंत्री लेंगे शपथ, देखें नाम सहित पूरी लिस्ट

बेंगलुरु| कर्नाटक में कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया आज दोपहर मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल थावरचंद गहलोत दोपहर करीब 12:30 बजे बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सीएम और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में कहा कि आज कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह है. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित आठ विधायक मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. कांग्रेस ने मंत्री पद की शपथ लेने वालों की लिस्ट भी जारी कर दी है.

शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट में कांग्रेस के विधायक डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान के नाम शामिल हैं. परमेश्वर, मुनियप्पा और प्रियांक दलित समुदाय से आते हैं. वहीं, खान और जॉर्ज का संबंध अल्पसंख्यक समुदाय से है.

जारकीहोली अनुसूचित जनजाति समुदाय से आते हैं, जबकि रामालिंगा रेड्डी का संबंध रेड्डी जाति से है. मुख्यमंत्री बनने जा रहे सिद्धरमैया कुरुबा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय के हैं.

इससे पहले, सिद्धरमैया और शिवकुमार ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी नेतृत्व के साथ मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा की थी तथा वरिष्ठ नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था. गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल की गुरुवार को हुई बैठक में सिद्धरमैया को औपचारिक रूप से नेता चुन लिया गया था. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. सिद्धरमैया और शिवकुमार आज बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में दोपहर साढ़े बारह बजे 8 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण करने वाले हैं. सिद्धरमैया के सामने पहली चुनौती सही संतुलन के साथ मंत्रिमंडल के गठन की है. जिसमें सभी समुदायों, धर्म, वर्गों और पुरानी तथा नयी पीढ़ियों के विधायकों का प्रतिनिधित्व हो. कर्नाटक मंत्रिमंडल में मंत्रियों की स्वीकृत संख्या 34 है और अनेक विधायक मंत्री पद की आकांक्षा रखते हैं.




मुख्य समाचार

सरकार ने ट्रंप के टैरिफ घोषणा के प्रभावों पर विचार शुरू किया

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ नीतियों...

Topics

More

    सरकार ने ट्रंप के टैरिफ घोषणा के प्रभावों पर विचार शुरू किया

    अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नई टैरिफ नीतियों...

    वक्फ बोर्ड के कहां कितनी जमीन, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने दिए सटीक आकड़े

    राज्यसभा में गुरुवार को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन...

    Related Articles