कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 950 मामले आए सामने, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23961 हुई

कोरोना वायरस

शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 950 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 226 देहरादून से हैं. इसके अलावा 175 ऊधमसिंह नगर, 133 हरिद्वार, 113 नैनीताल, 71 पौड़ी गढ़वाल, 69 उत्तरकाशी, 55 टिहरी गढ़वाल, 32 अल्मोड़ा, 30 चमोली, 17 रुद्रप्रयाग, 14 चंपावत, आठ पिथौरागढ़ और सात बागेश्वर में सामने आए हैं.

वहीं, 535 ठीक हुए हैं, जबकि 18 की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23961 हो गई है. इनमें से 15982 स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 7575 केस एक्टिव हैं, जबकि 330 की अबतक मौत हो चुकी है. इसके अलावा 74 राज्य से बाहर जा चुके हैं.

दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई. गुरुद्वारा रोड करनपुर निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति को तीन सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. गंभीर निमोनिया और रेस्पिरेटरी फेलियर मौत की वजह बना.

वहीं पीडब्ल्यूडी कालोनी हरिद्वार निवासी व्यक्ति को चार सितंबर अस्पताल में भर्ती को किया गया था. गंभीर निमोनिया, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम व रेस्पिरेटरी फेलियर मौत का कारण बना.

Exit mobile version