बीसीसीआई ने जारी की खिलाड़ियों की सालाना लिस्ट, रवींद्र जडेजा का प्रमोशन-केएल राहुल को झटका

रविवार 26 मार्च को बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कई सीनियर खिलाड़ी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं जबकि कुछ युवाओं को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. रवींद्र जडेजा को रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ ए प्लस श्रेणी में जगह मिली है. हार्दिक पंड्या ने भी सी श्रेणी से ए में जगह बनाने में कामयाबी पाई है.

बीसीसीआई की ताजा जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट में से जो सीनियर के नाम चर्चा में है. इससे पहले उनको सी कैटेगरी में जगह दी गई थी. पिछले कुछ सालों से सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे ईशांत शर्मा को इस बार कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है. वहीं एक और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जो चोट से जूझने की वजह से सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा थे उनको भी बाहर रखा गया है.

भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी वक्त चोटिल रहने के बाद टी20 टीम में लौटे थे. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप टीम में भी जगह बनाई थी. टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम में भी उनकी नाम था. नवंबर 2022 के इस दौरे के बाद से भुवनेश्वर कुमार कोई मैच नहीं खेला है. वहीं आखिरी वनडे मैच उन्होंने जनवरी 2022 में खेला था.

ईशांत शर्मा की बात करें तो चोट की वजह से ही गेंदबाज का करियर भी खत्म होने की कगार पर है. लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे इस गेंदबाज ने आखिरी बार नवंबर 2021 में घर पर टेस्ट मैच खेला था. तब से अब तक वो टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद अब उनका करियर खत्म समझना चाहिए. इससे पहले उनका नाम बी कैटेगरी में शामिल था.

इशांत शर्मा ने भारत की तरफ से 105 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 311 विकेट हासिल किया है और उनका सर्वश्रेष्ठ 74 रन देकर 7 विकेट रहा है. 80 वनडे मैच खेलने के बाद ईशांत ने कुल 115 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं 14 टी20 में उनके नाम महज 8 ही विकेट हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-01-2025: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

मेष- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन...

उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

Topics

More

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    नीतीश कुमार ने एनडीए को दिया झटका, इस राज्य सरकार से लिया समर्थन वापस

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता...

    राष्ट्रीय खेलः स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी 141 टीमें

    38 वें राष्ट्रीय खेल के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों...

    जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले का बुधाल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, जानिए कारण

    जम्मू| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 17 रहस्यमय मौतों...

    Related Articles