क्राइम

लखनऊ: बाराबंकी जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, 9 लोगों की मौत-27 घायल

लखनऊ| यूपी के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. गुरुवार सुबह यहां एक ट्रक और यात्री बस के बीच हुई भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इस हादसे में 27 से लोगों के घायल होने की खबर है. हादसा गुरुवार सुबह उस वक्त हुआ जब आउटर रिंग रोड पर एक ट्रक और एक यात्री बस की टक्कर हो गई.
बताया जा रहा है कि यह हादसा नगर कोतवाली की माती पुलिस चौकी के बबुरी गांव के पास हुआ.

सीएम योगी ने जनपद बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं.

सीएम ने इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 02 लाख रुपये तथा घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version