ताजा हलचल

मिला जीत का प्रमाण पत्र: यूपी में एमएलसी के लिए भाजपा के 9 और सपा के चारों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित

0

यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर हो रहे चुनाव में सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. इसमें योगी सरकार के सात मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी के नौ और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं.

छह जुलाई को रिक्त होने वाली विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव में सोमवार को नाम वापसी की अंतिम समय सीमा के बाद इसकी घोषणा कर दी गई. सभी 13 प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया है.

बीजेपी के सभी निर्विरोध निर्वाचित 9 एमएलसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मंत्री जेपीएस राठौर, मंत्री नरेंद्र कश्यप, मंत्री जसवंत सैनी, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और लखनऊ बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा न‍िर्व‍िरोध चुने गए हैं.

वहीं, समाजवादी पार्टी के भी 4 एमएलसी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव शामिल हैं. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए करहल सीट छोड़ने वाले सोबरन यादव के बेटे हैं मुकुल यादव व आजम खान के करीबी शाहनवाज खान शब्बू एवं जास्मीर अंसारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की छह जुलाई को 13 सीटें खाली हो रही हैं. इसमें से भारतीय जनता पार्टी की तीन सीटें खाली हो रही हैं. समाजवादी पार्टी के छह सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के तीन और कांग्रेस की एक सीट खाली हो रही है. भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में सबसे अधिक फायदे में रही है. उसने नौ सीटों पर जीत दर्ज की है. समाजवादी पार्टी ने 4 सीटें हासिल की हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version