देश के कई राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए जबकि 32 मरीज ठीक हो गए.
शुक्रवार को एक मरीज की मौत हुई है. वहीं 302 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है.
शुक्रवार को सामने आए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 48, नैनीताल में आठ, बागेश्वर व चमोली में एक, अल्मोड़ा में पांच, चंपावत में दो, हरिद्वार में नौ, पौड़ी में तीन और ऊधमसिंह नगर जिले में 11 मामले मिले हैं.