उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
हालांकि, कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है, जो राहत की बात है.
मंगलवार को 1107 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 874 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 368 देहरादून से हैं.
इसके अलावा 158 ऊधमसिंह नगर, 76 नैनीताल, 62 हरिद्वार, 43 उत्तरकाशी, 42 पौड़ी गढ़वाल, 34 अल्मोड़ा, 28 टिहरी गढ़वाल, 23 चमोली, 12 बागेश्वर, 10 रुद्रप्रयाग, 17 पिथौरागढ़ और एक चंपावत में सामने आया है.
वहीं, 11 की मौत हुई है. वहीं, प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 42651 हो गई है, जिनमें से 30107 स्वस्थ हो चुके हैं.
वर्तमान में 11831 केस एक्टिव हैं, जबकि 512 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 201 राज्य से बाहर चले गए हैं.