उत्तराखंड में कोरोना के 844 नए मरीज मिले, 13 संक्रमितों की मौत हुई और 4909 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. शनिवार को राज्य में एक महीने बाद एक दिन में हजार से कम नए मरीज मिले. इससे पहले सात जनवरी को राज्य में एक ही दिन में 814 नए मरीज मिले थे.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 102, बागेश्वर में 61, चमोली में 45, चम्पावत में 15, देहरादून में 204, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 52, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में 84, टिहरी में 35, यूएस नगर में 53 जबकि उत्तरकाशी में सात नए मरीज मिले हैं.
शनिवार को देहरादून में सात, नैनीताल में चार, पौड़ी में एक और पिथौरागढ़ में भी एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. शनिवार को राज्य भर की लैब से 17 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 17 हजार ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए.
राज्य के विभिन्न अस्पतालों और होम आईसोलेशन से शनिवार को 4909 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 16599 हो गई है. राज्य में संक्रमण की दर 4.81 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 76 प्रतिशत से अधिक हो गई है. राज्य भर में 43 हजार के करीब लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए.
- कुमाऊं
- अल्मोड़ा
- गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड
- उधमसिंह नगर
- चंपावत
- चमोली
- टिहरी
- ताजा हलचल
- देहरादून
- नैनीताल
- पिथौरागढ़
- पौड़ी
- बागेश्वर
- रुद्रप्रयाग
- हरिद्वार
- हैलो उत्तराखंड
- होम