शुक्रवार को उत्तराखंड में 831 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 205 मामले देहरादून में सामने आए हैं. इसके अलावा 163 हरिद्वार, 131 नैनीताल, 85 पौड़ी गढ़वाल, 76 टिहरी गढ़वाल, 63 ऊधमसिंहनगर, 34 अल्मोड़ा, 24 चंपावत, 13-13 रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़, 11 उत्तरकाशी, दस बागेश्वर, तीन चमोली में सामने आए हैं. वहीं, 502 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 12 की मौत हुई है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23011 तक पहुंच गया है, जबकि 15447 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 7187 मामले एक्टिव हैं, जबकि 312 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 65 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. सात सितंबर तक उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा. हालांकि, कार्यालय के बाहर ड्रॉप बॉक्स में शिकायत या सूचना डाली जा सकती है. कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य भर में प्रकोप होने के कारण नये संक्रमित व्यक्ति चिहि्नत हो रहे हैं.
वर्तमान में कोविड-19 महामारी का प्रभाव दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है, जिस कारण राजकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों में महामारी फैलने का अंदेशा हो गया है. इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट में कार्यरत कार्मिक कोविड-19 संक्रमित हो गया है. कलेक्ट्रेट में बाहरी व्यक्तियों का अत्यधिक संख्या में विभिन्न कार्यों के लिए आवागमन होता है.
- कुमाऊं
- अल्मोड़ा
- गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड
- उधमसिंह नगर
- चंपावत
- चमोली
- देहरादून
- नैनीताल
- पिथौरागढ़
- बागेश्वर
- रुद्रप्रयाग
- हरिद्वार
- होम