देहरादून: ग्राफिक एरा में 825 ने किया रक्तदान

देहरादून|शुक्रवार को ग्राफिक एरा में आयोजित रक्तदान शिविर में 825 यूनिट रक्तदान हुआ. खास बात यह रही कि कोरोना के चलते जब 20% से भी कम छात्र-छात्राएं कॉलेज आ रहे हैं, तब भी ना सिर्फ 825 यूनिट रक्तदान हुआ, बल्कि 50 से ज्यादा रक्तदान के लिए उत्सुक छात्र छात्राओं को ब्लड बैंकों की कैपेसिटी फुल होने की वजह से मायूस ही लौटना पड़ा.

रक्तदान करने वालों में ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के लगभग 750 छात्र-छात्राएँ शामिल हुए. यह रक्तदान शिविर कोरोनावायरस और डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच रक्त की बढ़ती मांग और कम उपलब्धता के साथ-साथ घायलों और जरूरतमंद मरीज़ों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया. ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय में लगे दोनों केंद्रों के जरिए महंत इंद्रेश अस्पताल को रक्तदान किया गया वहीं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आईएमए के ब्लड बैंक की टीम को रक्तदान किया.

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में लगे शिविर का उद्घाटन ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला और उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आनंद सिंह उनियाल ने किया. इस अवसर पर डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा कामयाब प्रोफेशन बनाने के साथ-साथ उन्हें मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं से जोड़ कर दूसरों के दुख दर्द में काम आना भी सिखाता है. ग्राफिक एरा डीम्ड में 450 छात्र छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ मेंबर्स ने मिलकर 515 यूनिट रक्तदान किया.

वही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. संजय जसोला ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. शिविर का पहला रक्तदान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया ने किया. इस मौके पर 250 से ज़्यादा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ मेम्बर्ज़ ने मिलकर 310 यूनिट रक्तदान किया. रक्तदान कैंप में काफी छात्र-छात्राओं ने आज पहली बार रक्तदान किया. उनमें इसके लिए काफ़ी उत्साह भी दिखा. विश्वविद्यालय के रक्तदान शिविर में छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. NSS और NCC ने इस शिविर का संचालन किया.

रक्तदान शिविर में ग्राफ़िक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय के डॉ अमर शंकर शुक्ला ने 52वी बार, डॉ संजीव कुमार, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग, ने 31वी बार, डॉ एम पी सिंह ने 30वी बार, ऐड्मिन ऑफ़िसर, राज कुमार जोशी ने 31वी बार, कार्तिके रैना ने 22 वी बार, डॉ आर सी पांडेय, डीन, होटेल मैनज्मेंट ने 11वी बार, अमर डबराल ने 12वी बार, ड्राइवर अमित ने 13 वी बार रक्तदान किया। ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी के आदित्य हरबोला ने 21वी बार, आकृति ढौंडियाल ने 16 वी बार और अनूप मिश्रा ने 6ठी बार रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का संयोजन डॉ अमल शंकर शुक्ला ने किया.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles