वाशिंगटन|… अमेरिका में जॉर्जिया के अटलांटा शहर में तीन मसाज केंद्रों पर गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में कम से कम चार महिलाओं सहित आठ लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी रॉयर्टर्स ने स्थानीय मीडिया एवं पुलिस के हवाले से यह रिपोर्ट दी है.
समाचार पत्र अटलांटा जर्नल कॉन्स्टिट्यूशन का कहना है कि जॉर्जिया के एक अन्य स्पा सेंटर चेरोकी काउंटी में भी तीन लोगों पर फायरिंग हुई है.
इस गोलीमारी में एशिया मूल की चार महिलाओं के मारे जाने की खबर है. पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों की तलाश कर रही है और एक संदिग्ध को पकड़ा गया है.
समाचार एजेंसी का कहना है कि अटलांटा के सभी मसाज केंद्रों पर जो हमले हुए हैं उस सिलसिले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इस व्यक्ति पर हमले करने का संदेह है. और विवरण की प्रतीक्षा है.
At least four Asian women have been shot dead at two day spas across the street from each other in Atlanta, and police said they were searching for at least one suspect: Reuters
— ANI (@ANI) March 17, 2021