देहरादून| उत्तराखंड में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के पांच सौ से ज्यादा मामले आए हैं. शनिवार को 585 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
अभी तक प्रदेश में कुल 70790 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 64851 स्वस्थ हो गए हैं. वर्तमान में प्रदेश में 4166 एक्टिव केस हैं. 627 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं.
देहरादून में लगातार दूसरे दिन कोरोना का दोहरा शतक लगा है. यहां 210 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
नैनीताल में 71, चमोली में 57, हरिद्वार में 43, पौड़ी गढ़वाल में 38, पिथौरागढ़ में 34, टिहरी गढ़वाल में 31, ऊधमसिंह नगर में 30, रुद्रप्रयाग में 28 व अल्मोड़ा में 24 लोग संक्रमित मिले हैं.
इसके अलावा उत्तरकाशी में आठ, बागेश्वर में छह और चंपावत में भी पांच मामले आए हैं
प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के साथ ही कोरोना मृत्यु दर भी चिंता का सबब बनी हुई है. हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को भी आठ मरीजों की मौत हुई है.
इनमें बेस अस्पताल श्रीनगर व जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दो-दो मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज, नीलकंठ हॉस्पिटल हल्द्वानी, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है.
अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1146 मरीजों की मौत हो चुकी है.