ताजा हलचल

हाल ही में पंजाब में विवाद से उबरी कांग्रेस को मणिपुर से लगा बड़ा झटका, 8 विधायक थाम सकते है बीजेपी का दामन

0
राहुल गांधी

मणिपुर विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले ही कांग्रेस को मणिपुर में बड़ा झटका लग सकता है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज यानि मंगलवार को पार्टी के कम से कम 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

वहीं, मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदास कॉन्थोजम ने भी इस्तीफा दे दिया है. कॉन्थोजम विष्णुपुर सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं. कॉन्थोजम को दिसंबर 2020 में मणिपुर इकाई का प्रमुख बनाया गया था. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह सत्ता दोबारा हासिल करने की कोशिश करेंगे.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले सिद्धू और राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह में बेअदबी मामला समेत कई मुद्दों पर तकरार जारी थी. दोनों नेताओं के बीच बढ़ते तनाव को देखकर शीर्ष नेतृत्व ने तीन सदस्यीय समिति भी गठित की थी. इसके अलावा खुद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने दोनों नेताओं से मुलाकात की थी.

बीती जून में बीजेपी ने शारदा देवी के मणिपुर इकाई की कमान दी थी. एजेंसी के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस बात की पुष्टि की थी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की तरफ से देवी के नाम को मंजूरी मिल गई है. उनसे पहले पार्टी के प्रदेश प्रमुख साइखोम टीकेंद्र सिंह का मई में कोविड-19 के चलते निधन हो गया था. इसके अलावा बीजेपी ने असम में भी भावेश कलिता को पार्टी अध्यक्ष बनाया था. उन्होंने रंजीत कुमार दास की जगह ली थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version