कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 78 नए संक्रमित, 2 की मौत-144 हुए स्वस्थ

प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement

रविवार को उत्तराखंड में 78 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 144 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 1749 एक्टिव केस बचे हुए हैं.

आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में आज 17, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 09, पौड़ी गढ़वाल में 01, पिथौरागढ़ में 05, रुद्रप्रयाग में 08, टिहरी गढ़वाल में 03, उधम सिंह नगर में 09, उत्तरकाशी में 07, चंपावत में 02, चमोली में 03, बागेश्वर में 0 और अल्मोड़ा में 0 कोरोनावायरस संक्रमित मिले.

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 40 हजार 724 हो गई है. इनमें से तीन लाख 25 हजार 692 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7333 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश में अभी 1749 एक्टिव केस हैं.

Exit mobile version