उत्तराखंड में कोरोना के 762 नए मरीज, 15 की मौत

सोमवार को उत्तराखंड में 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 664 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि 296 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 108 मामले देहरादून से हैं.

इसके अलावा 31-31 नैनीताल और चंपावत, 26 हरिद्वार, 23 उत्तरकाशी, 19 अल्मोड़ा, 16 ऊधमसिंहनगर, 12 पौड़ी गढ़वाल, दस पिथौरागढ़, नौ चमोली, छह रुद्रप्रयाग, चार बागेश्वर, एक टिहरी गढ़वाल से है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 55347 हो गया है.

हालांकि, इनमें से 47306 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 6976 केस एक्टिव हैं, जबकि 762 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 303 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles