उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के अंदर आज तक के सबसे ज्यादा 728 संक्रमित मरीज मिले हैं.
वहीं, नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 17277 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 175 मामले हरिद्वार, 150 मामले देहरादून और 122 मामले नैनीताल में सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 44, बागेश्वर में 14, चमोली में एक, चंपावत में तीन, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 49, ऊधमसिंह नगर में 77 और उत्तरकशी में 45 संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
बता दें कि प्रदेश में अब तक 228 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 251 मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गए हैं.
इन्हें मिला कर प्रदेश में 11775 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में संक्रमित मरीजों की डबलिंग दर 23.52 दिन है और रिकवरी रेट 68.15 फीसदी पहुंच गया है.
728 new COVID19 cases detected in the state today till 8pm. The total number of positive cases in the state is now 17,277 including 5,215 active cases, 11,775 recoveries and 228 deaths: Uttarakhand Health Department pic.twitter.com/oLBewpWD0F
— ANI (@ANI) August 27, 2020