देहरादून| उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए कुल 65.37 फीसद मतदान हुआ है. आज बुधवार को चुनाव आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी कर दिए है. यह मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से कम है. वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में 66.85 फीसद मतदान हुआ था. अगर जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान हरिद्वार जिले में हुआ है.
जिलेवार मतदान का प्रतिशत
1- हरिद्वार—-74.77
2- यूएस नगर—–72.27
3- उत्तरकाशी—-68.48
4- नैनीताल—-66.35
5- देहरादून—63.69
6- रुद्रप्रयाग—-63.16
7- बागेश्वर—- 63.00
8- चंपावत—-62.66
9- चमोली—-62.38
10- पिथौरागढ़—60.88
11- टिहरी गढ़वाल—56.34
12- पौड़ी गढ़वाल—54.87
13- अल्मोड़ा—-53.71
बात करें पिछले वर्षों के चुनाव प्रतिशत के बारे में –
वर्ष 2022——65.37
वर्ष 2017—–66.85
वर्ष 2012—–66.17
वर्ष 2007——59.4
वर्ष 2002—- 54.34
- कुमाऊं
- अल्मोड़ा
- गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड
- राज्य-नीतिक हलचल
- उत्तराखंड चुनाव 2022
- उधमसिंह नगर
- चंपावत
- चमोली
- टिहरी
- ताजा हलचल
- देहरादून
- नैनीताल
- पिथौरागढ़
- पौड़ी
- बागेश्वर
- रुद्रप्रयाग
- हरिद्वार
- होम