कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में एक दिन मिले 64 संक्रमित, एक भी मौत नही-1445 एक्टिव बचे

कोरोना वायरस
Advertisement

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 64 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. अच्छी बात यह है कि बीते 24 घंटे में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है. इसके अलावा सुखद बात यह भी है कि कुल मिलाकर 120 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 1445 एक्टिव केस रह गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो अल्मोड़ा से 4, बागेश्वर जिले से 0, चमोली जिले से 5, चंपावत जिले से 2, देहरादून जिले से 17, हरिद्वार से 13, नैनीताल जिले से 4, पौड़ी गढ़वाल से 4, पिथौरागढ़ से 4, रुद्रप्रयाग से 3, टिहरी गढ़वाल से 3, उधम सिंह नगर से 4 और उत्तरकाशी से 1 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिला है. देखने को मिल रहा है कि उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के के घटते जा रहे हैं.

लेकिन इस बीच सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो कि बड़े खतरे का संकेत भी हो सकती है. इस वक्त उत्तराखंड में 95.67 फ़ीसदी रिकवरी परसेंटेज चल रहा है.

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 41 हजार 23 हो गई है. इनमें से तीन लाख 26 हजार 267 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7338 लोगों की जान जा चुकी है. 

Exit mobile version