ताजा हलचल

मार्च में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सरकारी खजाने में जमा हुए इतने रुपये

0
सांकेतिक फोटो

मार्च में सकल माल और सेवा कर बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यह अब तक का एक महीने का सबसे ज्‍यादा जीएसटी कलेक्‍शन है. मार्च के जीएसटी कलेक्‍शन ने जनवरी, 2022 के 1,40,986 लाख करोड़ रुपये के कलेक्‍शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मार्च, 2022 का कलेक्‍शन पिछले साल के मार्च महीने के जीएसटी कलेक्‍शन से 15 फीसदी ज्‍यादा तो मार्च 2020 के जीएसटी संग्रहण से यह 46 फीसदी ज्‍यादा है.

मार्च में में सीजीएसटी कलेक्शन 25,830 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,378 करोड़, आईजीएसटी 74,470 करोड़ रुपये और सेस (CESS Collection) 9,417 करोड़ रुपये रहा है. वित्‍त वर्ष 2022 का मासिक जीएसटी 1.38 लाख करोड़ रुपये है. सरकार ने सरकार ने है कि आर्थिक सुधारों और नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई बढने जीएसटी कलेक्‍शन बढ़ा है.

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जीएसटी के इतिहास यह चौथा सबसे ज्यादा कलेक्शन है. इससे पहले इस साल जनवरी में सरकार को जीएसटी से 140986 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इससे पहले अप्रैल, 2021 में जीएसटी कलेक्शन 139708 करोड़ रुपये रहा था, जो दूसरी सबसे बड़ी वसूली है. इसके बाद फरवरी 2022 में सरकार को तीसरी बार सबसे ज्यादा 133026 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.

कोरोना के केस घटने पर अब कोरोना पाबंदिया भी सरकार ने हटा ली. इससे देश में आर्थिक गतिविधियां तेज हुई है. देश की आर्थिक व्‍यवस्‍था फिर से पटरी पर लौट रही है. जीएसटी कलेक्‍शन में हुई बढ़ोतरी भी यही संकेत दे रही है कि देश में अब कारोबार ठीक से चलने लगे हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version