उत्तराखंड में मिले कोरोना के 630 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत

बुधवार को उत्तराखंड में 630 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 224 देहरादून से हैं. इसके अलावा 82 ऊधमसिंह नगर, 73 हरिद्वार, 61 नैनीताल, 43 पौड़ी गढ़वाल, 32 उत्तरकाशी, 28 चमोली, 27 पिथौरागढ़, 25 टिहरी गढ़वाल, 19 बागेश्वर, सात रुद्रप्रयाग और नौ चंपावत में सामने आए हैं. वहीं, 663 ठीक हुए हैं, जबकि 11 संक्रमितों की मौत हुई है.

वहीं, बुधवार को दून मेडिकल कॉलेज में तीन, हिमालयन हॉस्पिटल में चार, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तीन, एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है. अब मरने वालों की संख्या 688 हो गई है.

प्रदेश में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 52959 तक पहुंच गया है. हालांकि, इनमें से 43631 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 8367 केस एक्टिव हैं, जबकि 688 की मौत हो गई है. इसके अलावा 273 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर रोकने में चमोली जिला अव्वल है. कोरोना काल में अब तक इस जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है.

चमोली में कुल 1162 संक्रमितों में 908 मरीज ठीक भी हो चुके हें. वर्तमान में 254 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल को 207 दिन पूरे हो गए हैं. वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हजार से ज्यादा हो गई हैं. वहीं, कोरोना मरीजों की मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है.

प्रदेश में चमोली मात्र एक ऐसा जिला हैं, जहां पर अभी तक किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में पहले कोरोना मरीज की मौत 29 अप्रैल को हुई थी.

वहीं, 18 जुलाई तक प्रदेश में मरने वालों की संख्या 52 थी. अनलॉक-1 के बाद संक्रमित मामलों में तेजी आने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है.

अब तक 677 मरीजों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 325 मौतें हुई है. जबकि नैनीताल में 123, हरिद्वार में 105, ऊधमसिंह नगर में 68 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

पर्वतीय जिलों में सबसे अधिक पौड़ी में 20 मरीजों की मौत हुई है. उत्तरकाशी में नौ, अल्मोड़ा में आठ, टिहरी में चार, रुद्रप्रयाग में दो, पिथौरागढ़ में पांच, बागेश्वर में चार, चंपावत जिले में चार की मौत हुई है. पहाड़ों की तुलना में मैदानी जिलों में कोरोना से मृत्यु दर अधिक है.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles