शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के 619 संक्रमित मिले और 16 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2531 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, सक्रिय मामले घटकर 17305 पहुंच गए हैं. प्रदेश में अब तक 6664 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 303659 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं.
उत्तराखंड में रिकवरी का प्रतिशत 91.03% है, और कोरोना टेस्टिंग के लिए गए सैंपल के पॉजिटिव आने का प्रतिशत 6.76% है.
अगर आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 127, चंपावत में 07, चमोली में 42, बागेश्वर में 09, अल्मोड़ा में 118, हरिद्वार में 98, नैनीताल में 83, पौड़ी गढ़वाल में 23, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 29, उधम सिंह नगर में 31 और उत्तरकाशी में 22 मरीज पॉजिटिव मिले.
आगे देखिये सभी जिलों के आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 333578 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 11485
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5488
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11813
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7251
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 109444
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 50127
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 38252
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 17232
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 9450
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8425
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15424
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 37162
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 12025