उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में छह और संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जबकि 577 लोग संक्रमित मिले हैं. अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 12837 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
आज देहरादून में 164, अल्मोड़ा 28, बागेश्वर 16, चमोली में 39, चम्पावत में 07, हरिद्वार में 39, नैनीताल में 88, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ़ में 25, रुद्रप्रयाग में 11, टिहरी गढ़वाल में 24, ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में 28-28 मरीज मिले हैं.
प्रदेश में अभी तक 1361 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, वर्तमान में मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. आज 707 और मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है. इन्हें मिलाकर कुल 74525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 83006 हो गई है.
- कुमाऊं
- अल्मोड़ा
- गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड
- उधमसिंह नगर
- चंपावत
- चमोली
- टिहरी
- ताजा हलचल
- देहरादून
- नैनीताल
- पौड़ी
- रुद्रप्रयाग
- हरिद्वार
- होम