कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उतराखंड में कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 589 मरीज, 3354 हुए स्वस्थ

प्रतीकात्मक तस्वीर
Advertisement

गुरुवार को उत्तराखंड में कुल 589 कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ में 31 मरीजों की मौत हुई और बीते 24 घंटे में 3354 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश में 22530 एक्टिव केस है.

अगर आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 136, चंपावत में 02, चमोली में 50, बागेश्वर में 17, अल्मोड़ा में 46, हरिद्वार में 104, नैनीताल में 75, पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 22, रुद्रप्रयाग में 13 टिहरी गढ़वाल में 21, उधम सिंह नगर में 70 और उत्तरकाशी में 21 मरीज पॉजिटिव मिले.

आगे देखिये सभी जिलों के आंकड़े
अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 332067 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 11271
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5464
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11717
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7221
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 109114
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49917
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 38042
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 17165
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 9379
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8382
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15349
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 37055
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11991

Exit mobile version