कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में कोविड संक्रमण की रफ्तार में कमी, 24 घंटे में मिले 585 नए केस-9 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोविड संक्रमण की रफ्तार तो कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 585 नए केस आए हैं. वहीं कोविड संक्रमण में गिरावट से राजनीतिक दलों को मिली बड़ी राहत मिली है. चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस बदली दी है. अब 1000 और 500 लोगों की शर्त हटा दी गई है.

हालांकि मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. रविवार को प्रदेश में कोविड के 585 नए केस सामने आए. जबकि नौ कोविड संक्रमितों की मौत हो गईं. उधर, 1447 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में कोरोना के 15712 एक्टिव केस रह गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सामने आए 585 नए मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 274, हरिद्वार में 64, चमोली में 54, रुद्रप्रयाग में 38, पिथौरागढ़ में 33 शामिल हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में छह, चंपावत में तीन, पौड़ी गढ़वाल में 21, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में 16-16 और उत्तरकाशी में 27 मामले सामने आए.

वहीं, देहरादून जिले में रविवार को नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गईं. इनमें एम्स ऋषिकेश में दो, अरिहंत हॉस्पिटल देहरादून में एक, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक और श्री महंत इंदिरेश अस्प्ताल में पांच केस शामिल हैं. प्रदेश में अब कोविड के 15 हजार 712 एक्टिव केस रह गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version