उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 5700 से ज्यादा मामले, 96 लोगों की मौत

मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के अंदर 5703 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं, 96 मरीजों की मौत हुई है.

साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 43 हजार पार हो गई है.आज 1471 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में अब तक 1 लाख 62 हजार 562 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 13 हजार 736 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 32171 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

वहीं, हरिद्वार जिले में 1024, नैनीताल में 848, ऊधमसिंह नगर में 397, पौड़ी में 132, टिहरी में 204, रुद्रप्रयाग में 35,  पिथौरागढ़ में 98, उत्तरकाशी में 242, अल्मोड़ा में 189, चमोली में 214, बागेश्वर में 44 और चंपावत में 58 संक्रमित मिले.

वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 208 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 43032 पहुंच गई है. वहीं, अब तक 2309 मरीजों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण रिकवरी दर लगातार घट रही है.एक माह पहले जहां रिकवरी दर 95 प्रतिशत से अधिक थी. वहीं, अब गिर कर 69.96 प्रतिशत पहुंच गई है. सक्रिय मामले बढ़ने से अस्पतालों पर इलाज का दबाव भी बढ़ गया है.


मुख्य समाचार

दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा, आईबी की खुफिया रिपोर्ट ने किया अलर्ट

गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक प्रमुख...

लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पेश, क्या हैं नए बदलाव!

संसद का बजट सत्र जारी है. सरकार ने इस...

Topics

More

    दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा, आईबी की खुफिया रिपोर्ट ने किया अलर्ट

    गृह मंत्रालय ने बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक प्रमुख...

    पीएम मोदी का हर्षिल-मुखवा भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित, तैयारियां तेज

    उत्तरकाशी| पीएम नरेन्द्र मोदी आगामी 27 फरवरी को शीतकालीन...

    Related Articles