मसूरी: एलबीएस अकादमी में फूटा कोरोना बम, अब तक 57 प्रशिक्षु अधिकारी पॉजिटिव

देहरादून| मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक (एलबीएस) अकादमी में दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले सामने आए. अब तक अकादमी में 57 प्रशिक्षु अधिकारी कोविड-19 का शिकार हो गए हैं. बड़ी संख्या में संक्रमण फैलने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

अकादमी के अधिकारियों ने रविवार को मीडिया को बताया कि 57 प्रशिक्षु अधिकारियों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के कारण संस्थान को तीन दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है और इस दौरान प्रशिक्षण सहित सभी गतिविधियों का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से अब तक 57 अधिकारी प्रशिक्षु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन सभी को एक विशेष रूप से तैयार कोविड केयर सेंटर में अलग रखा गया है. शुक्रवार से अब तक अकादमी में 162 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए हैं. अधिकारी प्रशिक्षुओं और स्टाफ सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी रखने, लगातार हाथ धोने और मास्क पहनने से संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

अकादमी निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ स्थिति को संभालने की कोशिश जारी है. यहां एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. कोरोना के मामले मिलने के बाद अकादमी में छह कंटेनमेट जोन बनाए गए हैं. सभी कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की गई है. ट्रेनी अधिकारियों के साथ उनके काउंसलर और निदेशक खुद लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. 

डॉ. संजीव चोपड़ा ने बताया कि अकादमी में कोरोना केस बढ़कर अब 57 हो गए हैं. कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. सभी कोरोना पॉजिटिव ट्रेनी अधिकारियों की सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है. अकादमी में रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट लगातार किए जा रहे हैं. 

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

    More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles