उत्तराखंड में शनिवार को 107 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं. वहीं, 5493 नए संक्रमित मिले हैं. साथ ही एक्टिव केस 51 हजार 127 हो गई है.
शनिवार को3644 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में अब तक 1 लाख 86 हजार 014 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 28 हजार 209 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 27075 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 2266कोरोना संक्रमि त मरीज मिले हैं.
वहीं, हरिद्वार जिले में 578, नैनीताल में 810, ऊधमसिंह नगर में 503, पौड़ी में 330, टिहरी में 153, रुद्रप्रयाग में 59, पिथौरागढ़ में 135, उत्तरकाशी में 106, अल्मोड़ा में 136, चमोली में 116, बागेश्वर में 146 और चंपावत में 128 संक्रमित मिले हैं.
- कुमाऊं
- अल्मोड़ा
- गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड
- उधमसिंह नगर
- चंपावत
- चमोली
- टिहरी
- ताजा हलचल
- देहरादून
- नैनीताल
- पिथौरागढ़
- पौड़ी
- बागेश्वर
- रुद्रप्रयाग
- हरिद्वार
- होम