कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में एक दिन में मिले 5403 मरीज, 128 लोगों की मौत

0
कोरोना वायरस

सोमवार को उत्तराखंड में 5403 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 197023 पहुंच चुका है. दुखद खबर यह भी है कि बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 128 लोगों की मौत हुई है.

आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले से 167, बागेश्वर जिले से 105, चमोली जिले से 169, चंपावत जिले से 215, देहरादून जिले से 2026, हरिद्वार जिले से 676, नैनीताल जिले से 458, पौड़ी गढ़वाल से 140, पिथौरागढ़ से 150, रुद्रप्रयाग से 35, टिहरी गढ़वाल से 415, उधम सिंह नगर जिले से 656 और उत्तरकाशी जिले से 192 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.

इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कुल मिलाकर 282 इलाके सील कर दिए गए हैं. आगे देखिए हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण की लेटेस्ट रिपोर्ट.

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 197023 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5633
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2478
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 5568
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 3886
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 68928
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 34334
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 24244
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9658
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 4586
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3594
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7642
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 20822
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5650







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version