उत्‍तराखंड

Covid19: उत्तराखंड में मिले 54 नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत-एटक्टिव केस घटे

सांकेतिक फोटो
Advertisement

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले और मरीजों की मौत लगातार कम हो रही हैं. पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई और पांच जिलों में 54 संक्रमित मिले हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या घट कर 790 हो गई है. 67 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है. कुल संक्रमितों की संख्या 96590 हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 7167 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 54 लोग कोरोना संक्रमित मिले. देहरादून जिले में 18, नैनीताल में 17, ऊधमसिंह नगर में नौ, चमोली में सात, हरिद्वार जिले में तीन संक्रमित मामले मिले हैं. वहीं, आठ जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है. 

प्रदेेश में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसमें आरोग्य धाम हॉस्पिटल में एक, मैक्स हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है. प्रदेश में 1673 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 67 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

इन्हें मिलाकर 92763 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 790 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है. संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 96 प्रतिशत हो गई है. 

Exit mobile version