रविवार को उत्तराखंड में राज्य में कोरोना के 526 नए मामले आए. इनमें से 458 ठीक हुए, जबकि 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई.
सबसे ज्यादा दून में 181, ऊधम सिंह नगर 60, नैनीताल 58, टिहरी 52, हरिद्वार 45, पौड़ी 35, उत्तरकाशी 32, चमोली 28, पिथौरागढ़ 12, चंपावत 12, रुद्रप्रयाग 6, अल्मोड़ा 4 जबकि बागेश्वर से एक मामला आया.
वहीं, अब तक राज्य में कुल 55051 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं, इनमें से 46642 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 747 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
इससे पहले शनिवार को भी 18 मरीजों की मौत हुई है. अब तक राज्य में कोरोना से कुल 734 मरीजों की मौत हो चुकी है.
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में छह, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में चार, सीएमआइ में तीन, मैक्स में दो और एम्स ऋषिकेश, मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर व प्रयास हास्पिटल ऊधमसिंह नगर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. सरकारी ही नहीं, बल्कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित निजी अस्पतालों में भी मौत का ग्राफ बढ़ रहा है.