उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया. जबकि संक्रमण के 515 मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 79656 पहुंच गया है. जबकि अभी तक 71966 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 1320 संक्रमितों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 4 , बागेश्वर में 24, चमोली में 30, चम्पावत में 7, देहरादून में 171, हरिद्वार में 45 , नैनीताल में 56, पौड़ी में 52 , पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 16 , टिहरी में 21, यूएस नगर में 18 जबकि उत्तरकाशी जिले में 23 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.
बुधवार को एम्स में तीन, कैलाश अस्प्ताल में दो, हिमालयन हॉस्पिटल में तीन, महंत इंद्रेश में एक, बेस अस्पताल श्रीनगर में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तीन संक्रमित मरीज की मौत हो गई.
राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 425 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिससे राज्य में अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 71966 हो गई है.
जबकि 5456 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य भर से बुधवार को 14 हजार से अधिक मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
14 हजार की रिपोर्ट आई है. जबकि 17 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. राज्य में मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की दर 5.44 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 90.35 हो गई है.
Uttarakhand reports 515 new #COVID19 cases, 425 recoveries and 13 deaths today.
— ANI (@ANI) December 9, 2020
Total cases 79,656
Total cured 71,966
Death toll 1,320
Active cases 5,456 pic.twitter.com/afOa9d8R4R