Covid19: 48 घंटे में उत्तराखंड में मिले 509 लोग कोरोना संक्रमित, दस मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार अभी कम जरूर है, पर मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 48 घंटे में प्रदेश में 509 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है.

जिसके बाद अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 68215 पर पहुंच गई है.

सुकून इस बात का है कि इनमें 61950 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.फिलवक्त प्रदेश में 4565 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 593 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार व रविवार को निजी व सरकारी लैब से कुल 8319 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिनमें 7810 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.सबसे ज्यादा 189 मामले जनपद देहरादून में आए हैं।

इसके अलावा नैनीताल में 70, ऊधमसिंह नगर में 6, पौड़ी में 56, हरिद्वार में 32, चमोली में 24, अल्मोड़ा में 23, उत्तरकाशी में 1, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व बागेश्वर में 6-6 और चंपावत में तीन लोग संक्रमित मिले हैं.

कोरोना की चिंता के बीच सुकून इस बात का है कि प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले दो दिन में भी 382 मरीज रिकवर हुए हैं. जिनमें 213 देहरादून, 59 रुद्रप्रयाग, 26 उत्तरकाशी, 21 टिहरी गढ़वाल, 20 पिथौरागढ़, 17 पौड़ी, 16 नैनीताल, 7 अल्मोड़ा व 3 मरीज चमोली से हैं. चार अन्य जनपदों में रिकवरी का आंकड़ा शून्य रहा है. हाल में रिकवरी दर 90.82 फीसद है.

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.पिछले 48 घंटे में दस मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. इनमें एम्स ऋषिकेश में चार और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, उजाला हॉस्पिटल काशीपुर, मेडिसिटी रुद्रपुर, जया मैक्सवेल बहादराबाद व बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.अब तक प्रदेश में कुल 1107 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles