- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 505 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59 हजार के पार पहुंच गया है. नए मामलों में सबसे ज्यादा 140 देहरादून से हैं.
इसके अलावा 52 ऊधमसिंह नगर, 49 नैनीताल, 47 पौड़ी गढ़वाल, 39 चमोली, 37 हरिद्वार, 30 उत्तरकाशी, 26 पिथौरागढ़, 25 रुद्रप्रयाग, 24 अल्मोड़ा, 20 टिहरी गढ़वाल, आठ-आठ बागेश्वर और चंपावत में सामने आए हैं. वहीं, 770 ठीक हुए हैं, जबकि 14 की मौत हुई है.
प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 59106 हो गई है. हालांकि, इनमें से 52632 स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 5085 मामले एक्टिव हैं, जबकि 960 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 429 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.
प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 946 मरीजों की मौत हो चुकी है.
- Advertisement -