श्री हेमकुंड साहिब के लिए पंजीकरण अनिवार्य, एक दिन इतने यात्री कर सकेंगे दर्शन

विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा 22 मई से शुरू होगी. उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने आपसी विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया है कि 22 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड यात्रा में प्रतिदिन 5 हजार यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे.

यह जानकारी देते हुए श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि हेमकुंड यात्रा पर आने वाले यात्रियों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

यात्री स्वयं भी उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं. उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया जो यात्री किसी कारण ऑनलाइन पंजीकरण नहीं सकते, वे हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश में उपस्थित होकर अपना ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.





मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles