ताजा हलचल

कटी पतंग हुई 50 साल की, सिनेमा प्रशंसकों को याद आई ‘ये शाम मस्तानी मदहोश किए जाए’…

0


देश की राजधानी दिल्ली इस समय किसान आंदोलन की वजह से गरमाई हुई है. राकेश टिकैत के गाजीपुर बॉर्डर पर निकले आंसुओं को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत भी हो रही है.

किसानों और केंद्र सरकार का अभी फिलहाल फैसला होता नहीं दिख रहा है. आइए जब तक आप को सपनों के शहर मुंबई लिए चलते हैं. जब मायानगरी की चर्चा होगी तो हिंदी सिनेमा जरूर याद आता है. आज 29 जनवरी है. इस तारीख को बॉलीवुड और सिनेमा प्रशंसकों को सुपरहिट फिल्म ‘कटी पतंग’ याद आ ही जाती है.

जी हां हम बात कर रहे हैं राजेश खन्ना और आशा पारेख की धमाल मचाने वाली फिल्म कटी पतंग की. आज इस फिल्म को सिनेमा पर्दे पर रिलीज हुए पूरे 50 साल हो चुके हैं. चलिए आपको 29 जनवरी वर्ष 1971 के दौर में लिए चलते हैं, जब कटी पतंग सिनेमा पर्दे पर रिलीज हुई थी.

यह वह दौर था जब बॉलीवुड में राजेश खन्ना का राज हुआ करता था. कटी पतंग फिल्म 1969 और 1971 के बीच राजेश खन्ना की लगातार 17 हिट फिल्मों में से एक है और चार फिल्मों में से दूसरी है जिसमें उनकी आशा के साथ जोड़ी बनाई गई थी.

इसके अलावा फिल्म में प्रेम चोपड़ा, बिंदू, नासिर हुसैन जैसे कलाकारों की प्रमुख भूमिकाएं थी. डायरेक्टर शक्ति सामंत के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था.

जिसने लगभग चार करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. मौजूदा समय में बॉलीवुड भी नया है, नई पीढ़ी के सिनेमा प्रशंसक हैं, इसके बावजूद उस दौर की फिल्में हमेशा याद की जाती रहेंगी .


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version