कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में पहले चरण में 50 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका, ये रही जिलेवार खुराक की संख्या

सांकेतिक फोटो

देहरादून|….. केंद्र सरकार की ओर से दी गई 1.13 लाख कोविशील्ड की खुराक से उत्तराखंड के पचास हजार स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लग पाएगा. राज्य में राज्य, केंद्र और सैन्य स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 87 हजार के आसपास है. ऐसे में कई स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ेगा.

राज्य को मिली सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन अगले छह महीनों तक खराब नहीं होगी. सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि वैक्सीन की एक्सपायरी छह माह बाद होगी और उससे पहले ही इन सभी वैक्सीन को उपयोग कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि वैक्सीन को कोल्ड स्टोर पर माइनस 25 डिग्री तक रखा जाएगा लेकिन जब बूथ पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा तो उस वक्त वैक्सीन के लिए 2 से आठ डिग्री के बीच का तापमान चाहिए होगा.

जिलेवार खुराक की संख्या
अल्मोड़ा 6970
बागेश्वर 3320
चमोली 4880
चम्पावत 2610
देहरादून 28920
हरिद्वार 18050
नैनीताल 12010
पौड़ी 7670
पिथौरागढ़ 5820
रुद्रप्रयाग 2580
टिहरी 7160
यूएस नगर 8680
उत्तरकाशी 3950

Exit mobile version