मंगलवार को उत्तराखंड में 485 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 16 हजार को पार कर चुका है. अब उत्तराखंड में 16014 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं.
मंगलवार को की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज बागेश्वर जिले से 6, चंपावत जिले से 6, देहरादून से 120, हरिद्वार जिले से 126, नैनीताल जिले से 39, पौड़ी गढ़वाल से 10, रुद्रप्रयाग से 10, टिहरी गढ़वाल से 38, उधम सिंह नगर जिले से 90 और उत्तरकाशी जिले से 40 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.
इस वक्त पूरे उत्तराखंड में 349 इलाके सील किए गए हैं चिंता की बात यह भी है कि एक ही दिन में कोरोनावायरस संक्रमित 6 मरीजों की मौत हुई है. तीन लोगों की मौत ऋषिकेश एम्स अस्पताल में हुई है जबकि दो लोगों की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई है. इसके 1 मरीज की मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई है.
485 new #COVID19 cases reported in Uttarakhand today. Total number of cases in the State now at 16,014 including 11,201 recovered, 4,545 active and 213 deaths: State Health Department pic.twitter.com/dJQSGJh0gk
— ANI (@ANI) August 25, 2020