शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 483 नए मामले सामने आए हैं. वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है. दो मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश और एक मरीज की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई है.
शनिवार को 345 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 14566 है. कुल सक्रिय मामले 4296 हैं. जबकि अब तक 10021 मरीज ठीक हो चुके हैं. शनिवार को अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में दो, चमोली में चार, चंपावत में एक, देहरादून में 82, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 97, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में तीन, ऊधमसिंह नगर में 81और उत्तरकाशी में 41 मरीज मिले.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई. इसके अलावा 26 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 16 स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुरुनानक कॉलोनी, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 58 वर्षीय हाइपरटेंशन से ग्रसित महिला बुधवार को उल्टी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एम्स आई थी. उक्त मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में रखा गया था, जहां शुक्रवार देरशाम उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
दूसरा मामला गागलहेड़ी, सहारनपुर यूपी निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति 17 अगस्त को एम्स में भर्ती हुआ था. जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार व गले में सूजन की शिकायत थी. उक्त मरीज एचआईवी पॉजिटिव था, कोविड सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड रखा गया था. जहां उपचार के दौरान उक्त मरीज की शुक्रवार शाम मौत हो गई.
483 new #COVID19 cases reported in Uttarakhand today taking the total number of cases to 14,566. There are 4,296 active cases and the death toll stands at 195: State Health Department pic.twitter.com/C72mT7Wg9D
— ANI (@ANI) August 22, 2020