कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में 24 घंटे में 467 संक्रमित मिले, चार मरीजों की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

उत्तराखंड में शुक्रवार को 24 घंटे में 467 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 67706 हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 151 मरीज सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 16,  बागेश्वर में तीन, चमोली में 37, चंपावत में तीन, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 37, पौड़ी में 54, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 32, टिहरी में 12, ऊधमसिंह नगर में 29 और उत्तरकाशी में 19 संक्रमित मरीज मिले हैं. 

वहीं, आज चार मरीजों की मौत हुई है. 300 मरीज आज ठीक होकर घर लौटे हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या 61732 हो गई है. वहीं, अभी भी 4307 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के खतरे की संभावनाएं बढ़ गई है. त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ रही भीड़ और बाहरी राज्यों से भारी संख्या में त्योहारों के लिए प्रवासी लौट रहे हैं. बीते एक सप्ताह में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों और मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. संक्रमण रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंतित है. 

त्योहारी सीजन में बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ से जाहिर है कि लोगों में अब कोरोना संक्रमण का डर नहीं रहा है, लेकिन सर्दी बढ़ने और त्योहारी सीजन में बढ़ रही भीड़ से कोरोना की दूसरी लहर कहर बन सकती है.

सरकार की ओर से लगातार से लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है. नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. 


Exit mobile version