Covid19: उत्तराखंड में मिले 455 नए मामले, एक्टिव केस फिर पांच हजार के पार

उत्तराखंड में सोमवार को प्रदेश में 455 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 12965 सैंपल की रिपोर्ट मिली है. जिनमें 12510 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस मुताबिक पॉजिटिविटी रेट साढ़े तीन फीसद रहा है.

सबसे ज्यादा मामले जनपद देहरादून में आए हैं. यहां 185 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. चिंताजनक स्थिति ये है कि दून का पॉजिटिविटी रेट छह फीसद के करीब है.

इसके अलावा नैनीताल में 57, पिथौरागढ़ में 49, ऊधमसिंहनगर व अल्मोड़ा में 24-24, हरिद्वार में 23, पौड़ी गढ़वाल में 19, चमोली में 17, टिहरी गढ़वाल में 14, बागेश्वर में 13, उत्तरकाशी व चंपावत में 11-11 और रुद्रप्रयाग में 8 लोग संक्रमित मिले हैं.

बता दें, प्रदेश में अब तक कोरोना के 74795 मामले आए हैं. जिनमें 67827 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. फिलहाल 5059 एक्टिव केस हैं, जबकि 678 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर भी सिस्टम के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. प्रदेश में अब तक 1231 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं. सोमवार को भी 9 मरीजों की मौत हुई है. इनमें चार ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में दम तोड़ा है.

जबकि एम्स ऋषिकेश, नीलकंठ अस्पताल नैनीताल, मैक्स अस्पताल देहरादून और जनपद चमोली व टिहरी में भी एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है. चिंता इसलिए भी है क्योंकि प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.65 फीसद है, जबकि देश में यह 1.45 फीसद है.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles