उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 449 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 90616 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 14634 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 157 और नैनीताल में 108 संक्रमित मिले हैं.
उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में आठ, पिथौरागढ़ में 38, हरिद्वार में 38, पौड़ी में नौ, टिहरी में आठ, चंपावत में 11, ऊधमसिंह नगर में 22, अल्मोड़ा में 17, चमोली में 11, रुद्रप्रयाग आठ संक्रमित मरीज मिले हैं.
बुधवार को प्रदेश में नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 1504 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. बुधवार को प्रदेश में 724 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. इन्हें मिला कर अब तक 82967 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
- कुमाऊं
- अल्मोड़ा
- गढ़वाल
- उत्तरकाशी
- उत्तराखंड
- उधमसिंह नगर
- चंपावत
- चमोली
- टिहरी
- ताजा हलचल
- देहरादून
- नैनीताल
- पिथौरागढ़
- पौड़ी
- बागेश्वर
- रुद्रप्रयाग
- हरिद्वार
- होम