उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को 447 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 106 मामले ऊधमसिंह नगर से हैं. इसके अलावा 101 हरिद्वार, 95 देहरादून, 50 नैनीताल, 41 उत्तरकाशी, 14 अल्मोड़ा, 11 पौड़ी, नौ चंपावत, छह-छह टिहरी गढ़वाल और पिथौरागढ़, पांच चमोली, दो बागेश्वर, एक रुद्रप्रयाग से सामने आया है.
वहीं, 243 लोग ठीक हुए हैं, जबकि पांच की मौत हुई है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14083 हो गई है, जिनमें से 9676 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में प्रदेश में 4164 मामले एक्टिव हैं, जबकि 192 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 51 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.
दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. पहले मामले में राजीवनगर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को छह अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था. शुक्रवार सुबह मरीज की मौत हो गई. दूसरे मामले में सेलाकुई निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति 13 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे.
शुक्रवार सुबह उनकी मौत होग गयी. वहीं एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित चार कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. इसके अलावा 13 लोगों की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
447 new #COVID19 cases, 243 treated/cured cases reported in Uttarakhand today. Total positive cases in the state stand at 14,043 including 4,164 active cases, 9,676 recovered & 192 deaths: Uttarakhand State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/EqIqN7Dq3O
— ANI (@ANI) August 21, 2020