कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 424 नए संक्रमित, चार की मौत-कुल संक्रमितों की संख्या 78 हजार के करीब

0

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के अंदर चार मरीजों की मौत हुई और 424 नए संक्रमित मिले हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 77997 पहुंच गई है. इसमें से 70634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 14909 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. देहरादून जिले में सबसे अधिक 171 कोरोना मरीज मिले हैं. हरिद्वार जिले में 59, नैनीताल में 40, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में 28, ऊधमसिंह नगर में 20, चमोली में 19, टिहरी में 16, रुद्रप्रयाग में 13, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा व बागेश्वर में नौ-नौ व चंपावत में तीन संक्रमित मामले मिले हैं. 

प्रदेश में रविवार को चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में दो, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक, दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है. प्रदेश में अब तक 1285 मरीजों की मौत हो चुकी है.

वहीं, 346 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है. इन्हें मिला कर 70634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 5223 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है. प्रदेश की रिकवरी दर 90.56 प्रतिशत और संक्रमण दर 5.48 प्रतिशत है. 

झलोड़ी गांव निवासी 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. शुक्रवार की रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शनिवार को उन्हें बेस अस्पताल अल्मोड़ा ले जाया जा रहा था, लेकिन कोसी के आसपास उन्होंने दम तोड़ दिया. कोविड नियमों के अनुसार अल्मोड़ा में उनकी अंत्येष्टि कर दी गई. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version