उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से दूसरी मौत, अब तक आ चुके 42 मामले


देहरादून| उत्तराखंड में काला कवक (ब्लैक फंगस) या म्यूकोरमाइकोसिस से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. ऋषिकेश के एम्स में 72 वर्षीय महिला की इस बीमारी से मौत हुई है. एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर ने बुधवार को ये जानकारी दी.

अस्पताल में ब्लैक फंगस रोगियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के दल का नेतृत्व कर रहे ईएनटी सर्जन अमित त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली महिला की मंगलवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. इससे पहले बीते शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में ही 36 साल के एक व्यक्ति की इस बीमारी से जान चली गई थी.

अमित त्यागी ने बताया कि इस बीच ब्लैक फंगस के लक्षण के साथ पांच और रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब तक एम्स में इस बीमारी के कुल 42 रोगियों को भर्ती किया जा चुका है जिनमें से दो की मृत्यु हो गई है. संक्रमण से ठीक होने के बाद 81 वर्ष की एक महिला को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. और 39 मरीज अभी भर्ती है

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक कुल 42 मामले सामने आए हैं. इस बीच राज्य सरकार ने इस बीमारी के उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के उचित उपयोग के आदेश जारी किए हैं.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles