कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में कम हो रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 395 संक्रमित-21 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा लगातार घट रहा है. प्रदेश में सोमवार को 395 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले और 21 लोगों की मौत हुई है. कर्फ्यू के दौरान जिस तरह से जनता ने सहयोग दिया है, उसी की बदौलत उत्तराखंड में कोरोना के केस कम हुए हैं.

उत्तराखंड में अब तक 334419 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से 307574 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इस वक्त उत्तराखंड में कुल 14122 केस एक्टिव हैं. बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 2335 लोग स्वस्थ हो गए हैं. अब तक 6,731 मरीजों की मौत हो चुकी है.  प्रदेश की रिकवरी दर 91.97 प्रतिशत है. 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा से 64, बागेश्वर से 02, चमोली से 22, चंपावत से 11, देहरादून से 94, हरिद्वार से 62, नैनीताल से 35, पौड़ी गढ़वाल से 18, पिथौरागढ़ से 12, रुद्रप्रयाग से 3, टिहरी गढ़वाल से 23, उधम सिंह नगर से 39 और उत्तरकाशी से 10 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं.

प्रदेश में 14,122 एक्टिव केस रह गए हैं. अल्मोड़ा में 965, बागेश्वर में 1082, चमोली में 941, चंपावत में 537, देहरादून में 972, हरिद्वार में 2229, नैनीताल में 1319, पौड़ी गढ़वाल में 1644, पिथौरागढ़ में 1247, रुद्रप्रयाग में 387, टिहरी में 1074, ऊधमसिंह नगर में 1143, उत्तरकाशी में 582 एक्टिव केस हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version