कुमाऊं अल्‍मोड़ा

Covid19: उत्तराखंड में मिले 3893 नए मरीज, 6 की मौत-एक्टिव केस 40 हजार के पार

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 3893 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. जबकि छह मरीजों की मौत हुई है. मंगलवार को सक्रिय मामले 31236 हो गए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 407358 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को देहरादून में 1316, हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585, ऊधमसिंह नगर में 290, अल्मोड़ा में 154, चमोली में 189, टिहरी में 100, पौड़ी में 214, बागेश्वर में 64, पिथौरागढ़ में 90, रुद्रप्रयाग में 108, उत्तरकाशी में 84 और चंपावत जिले में 90 संक्रमित मिले हैं.

अब तक 7497 मरीजों की मौत हो चुकी है. 3849 संक्रमित ठीक हुए हैं. इन्हें मिला कर 360180 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है.

वर्तमान में 31236 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. प्रदेश की रिकवरी दर 88.42 प्रतिशत और संक्रमण दर 13.68 प्रतिशत दर्ज की गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version