Covid19: उत्तराखंड में मिले 376 नए संक्रमित, सात की मौत

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. वहीं, 376 नए संक्रमित मिले हैं.

कुल संक्रमितों की संख्या 71632 हो गई है. जबकि 4298 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 11058 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए. वहीं, देहरादून जिले में सोमवार को सबसे अधिक 133 कोरोना मरीज मिले हैं.

हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47, पौड़ी में 26, चमोली में 24, पिथौरागढ़ में 23, चंपावत में 18, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी व टिहरी जिले में 12-12, अल्मोड़ा में 11, रुद्रप्रयाग में पांच और बागेश्वर जिले में चार संक्रमित मिले हैं. 

सोमवार को प्रदेश में सात संक्रमितों की मौत हुई. इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पांच, एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

बता दें कि अब तक 1162 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

वहीं, 428 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है. इन्हें मिला कर 65530 मरीज ठीक हो चुके हैं.



मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles