कुमाऊं अल्‍मोड़ा

COVID19: उत्‍तराखंड में CoronaVirus के 376 नए मामले, देहरादून से मिले सबसे ज्यादा मरीज

प्रतीकात्मक तस्वीर

रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के में कुल 376 नए मामले आए, इनमें 162 ठीक हुए, जबकि कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई. सबसे ज्‍यादा 128 मामले देहरादून से आए.

इसके अलावा पौड़ी 42, नैनीताल 34, टिहरी 31, चमोली 29, हरिद्वार 28, ऊधम सिंह नगर 22, चंपावत 16, उत्‍तरकाशी 13, बागेश्‍वर 11, रुद्रप्रयाग 10, पिथौरागढ़ 8 जबकि अल्‍मोड़ा से चार मामले आए.

वहीं, राज्‍य में अबतक 58024 मामले आ चुके हैं, इनमें से 50982 स्वस्थ्य हुए हैं, जबकि विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 927 मरीजों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को भी छह और मरीजों की मौत हुई है. इनमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दो-दो और एम्स ऋषिकेश और मैक्स अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों से 89 मौत और भी रिपोर्ट की गई हैं, जिनकी सूचना अस्पतालों ने विलम्ब से दी है. राज्य में अब तक 924 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Exit mobile version